रक्तदान से बड़ा कोई दान नही-अमित प्रजापति

सीतापुर। विगत 6 वर्षों से जिले में कार्य कर रही सामाजिक संस्था पहल व यूनियन बैंक के संयुक्त प्रयासो से 19 अक्टुबर दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें तमाम रक्तदानियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पहल जिलाध्यक्ष आफताब खान ने यूनियन बैंक सीतापुर कि शाखा प्रबंधक दीपाली बाजपेयी व सभी रक्तदानियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही आँख अस्पताल सीतापुर के नेत्र बैंक कि ओर से नेत्रदान जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
रक्तदानी के रूप में वीरेंद्र भारती, स्वर्णिम अवस्थी, रोहित राठौर, प्रशांत कुमार सिंह, निशि वर्मा, आशीष यादव, अमित गुप्ता, हर्ष मिश्रा, चित्रांशि त्रिपाठी, इंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा अग्रवाल, रोहित राठौर, विकास कुमार चौरसिया, विजय कुमार, गौरव सक्सेना, संजीव वर्मा, हर्षल जायसवाल आदि ने रक्तदान किया। पहल संस्था के कार्यकर्ता के रूप में संगठन महामंत्री तालिब खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, शोएब अंसारी, जुनैद अहमद, अमन कुमार अभिषेक मिश्रा भानु सिंह यादव व यूनियन बैंक कि समस्त टीम ने शिविर को सफल बनाया।




