उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ की राखी मिश्रा डॉक्टरेट मानद उपाधि से हुई सम्मानित

दिल्ली में यू‌निवर्सल आनरेरी अवार्ड काउंसिल ने डाॅक्टरेट मानद उपाधि से किया सम्मानित

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

मोहनलालगंज। चिकित्सा और स्वास्थ सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिये दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम में बीते गुरूवार को यू‌निवर्सल आनरेरी अवार्ड काउंसिल ने लखनऊ की युवा काॅस्मेटोलाॅजिस्ट राखी मिश्रा को डाॅक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया।इसी के साथ इस मानद उपाधि को प्राप्त करने के बाद लखनऊ की राखी मिश्रा अब डॉ.राखी मिश्रा कहलाएंगी। उन्होंने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये उपाधि को लखनऊ वासियो को समर्पित करती है, क्यों कि उन्हीं के प्यार और भरोसे से आज शहर की बेटी को ये मुकाम हासिल हुआ है।

राखी मिश्रा बीते दस वर्षो से चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा मे अटूट समर्पण और अखंडता के साथ काम करते हुये पीजीआई क्षेत्र में दो स्क्रीन एवं हेयर ट्रीटमेंट सेंटर खोल रखे है जिनमे बतौर काॅस्मेटोलाॅजिस्ट वो महिलाओ समेत युवाओ को सुंदर बनाने का काम करती है।यही नही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर लोगो को समय समय पर स्क्री‌न रोगो से बचाव के तरीके भी बताती है।डाक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद राखी मिश्रा के शुक्रवार को मोहनलालगंज स्थित अपने घर पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगो समेत रिश्तेदारो व परिजनो ने बंधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Close