उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने में जुट गई बीजेपी

सीतापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस जन्मदिन पर प्रधानमंत्री 72 वर्ष के हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी इस मौके को खास बनाने में जुट गई है। बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बना रही है। इन्हीं योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय पर बैठक की। बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।

इस बार भी 2 सप्ताह तक तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर, स्वच्छता शिविर, दलित कॉलोनियों में सेवा कार्य जैसे कार्यक्रम आयोजित होगे। इसके अलावा बीजेपी युवामोर्चा के कार्यकर्ता भी इस दौरान जनता के बीच जाकर केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा खेती और कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सभी नेता, सांसद, विधायक अपने अपने इलाकों में सार्वजनिक स्थलों की सफाई, वृक्षारोपण अभियान, ब्लड डोनेट जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इन्हीं कार्यक्रमों को लेकर बैठक में मंथन किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां भी सौंपी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा के अलावा जिला महामंत्री रोहित सिंह, राजेश शुक्ला, विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा, नैमिष रतन तिवारी, राजू अग्रवाल, जया सिंह, जितेंद्र मेहरोत्रा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा व जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close