उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंथरा में पेट्रोल पम्प मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बंथरा में पेट्रोल पम्प मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अन्य पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक पर सुसाइड नोट में लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

समग्र चेतना

लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में सोमवार की सुबह एक पेट्रोल पंप के मैनेजर मुन्नीलाल रावत 50 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने दूसरे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हरिशंकर यादव व संदीप यादव द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने की बात लिखकर उन्हें ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी और 306 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बंथरा थाना क्षेत्र के खसरवारा गांव निवासी मुन्नीलाल रावत 50 वर्ष उन्नाव जिले के भल्ला फार्म स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर मैनेजर था।

रविवार की रात परिवार के लोग जब खाना खाने के बाद सो गए तो उसने एक कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 6:00 बजे जब उसकी भतीजी खुशी स्कूल जाने के लिए उठी तो मुनीलाल के शव को फांसी पर लटकता हुआ देख चीख पुकार करने लगी। इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी भागकर पास पहुंचे।

घर के अंदर हाहाकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक मुनीलाल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसने  दूसरे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हरिशंकर यादव और संदीप यादव पर मानसिक उत्पीड़न करने की बात लिखते हुए उन्हें ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
Close