जनपद के 44 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न करायी गयी पेट परीक्षा

सीतापुर। जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) की परीक्षा शनिवार दो पालियों में आयोजित की गयी है। यहां 44 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40 हजार 275 परीक्षार्थी दो पालियों की शामिल हुए। सुबह पहली पाली 10 बजे से शुरू हो हुई। इसमें परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की जांच के बाद परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर कड़ी निगरानी में परीक्षा शुरू दी। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सतर्कता बरतने और पारदर्शिता के चलते परीक्षा केंद्रों को सेक्टरों में बांटने का काम किया हैं। सीतापुर में पेट की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर दो दिनों में सम्पन्न होनी है।
44 परीक्षा केंद्रों के बाहर दूर-दराज के विभिन्न जनपदों से आये परीक्षार्थियों ने पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न करायी गयी। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 44 परीक्षा केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांटा है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत अन्य अफसरों की तैनाती की गयी है। पेट परीक्षा की पहली पाली व दूसरी पाली में 40 हजार 275 परीक्षार्थी शामिल हुए है और इसी प्रकार दो दिनों में कुल 160 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था भी की गई है, जिससे परीक्षार्थी परीक्षा के बाद अपने घर आसानी से पहुंच सकें।
पकड़ा गया मुन्नाभाई
सीतापुर। जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) की परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। फ्लाइंग स्कॉट टीम ने कमरे से छात्र को दबोचकर पूछताछ की तो वह छात्र सॉल्वर गैंग का सदस्य निकला। परीक्षा में शामिल छात्र दूसरे छात्र के प्रवेश पत्र पर फ़ोटो बदलकर परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गैंग से जुड़े अन्य लोगो की तलाश शुरू कर दी है। मामला खैराबाद थाना क्षेत्र का है।
यहां स्थित जेएल.एम.डी.जे.इंटर कॉलेज के अंदर शनिवार सुबह 10 बजे पहली पाली में बहराइच के छात्र रोहित कुमार पुत्र छोटेलाल अनुक्रमांक संख्या 01130802 की जगह सॉल्वर गैंग का एक मुन्ना भाई पेपर दे रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक,यहां विद्यालय के कमरा नंबर 15 के कक्ष निरीक्षक पंकज कुमार कनौजिया ने संदेह होने पर फ्लाइंग स्कॉट को जानकारी दी। फ्लाइंग स्कॉट में मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट ऋषि सिंह ने छात्र को उठाकर उसकी आधार कार्ड से फ़ोटो मिलान की फ़ोटो न मैच होने पर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालकर पूछताछ की तो परीक्षार्थी ने अपना गुनाह कबूल कर दिया।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़े गए छात्र की पहचान विकास कुमार शाह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम बेलहा थाना लोकट्टी नरहिया मधुबनी बिहार में रूप में की है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया छात्र बहराइच के छात्र रोहित कुमार की जगह पर प्रवेश पत्र पर फ़ोटो बदलकर परीक्षा देने आया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में छात्र से पूछताछ की जा रही है जिससे इससे जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सकें।




