उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सुमित बने अध्यक्ष, शालिनी उपाध्यक्ष पंचायक सहायक संघ का चुनाव सम्पन्न

तालगांव/सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी परिसर के मीटिंग हॉल में आयोजित पंचायत सहायकों की मीटिंग के दौरान आए दिन प्रधानों व सचिवों के द्वारा पंचायत सहायकों का उत्पीड़न किए जाने के संबंध में चर्चा की गई, जिसके बाद पंचायत सहायकों ने अपना एक संगठन बनाने का निर्णय लिया।

संगठन का अध्यक्ष सुमित मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी वर्मा, महासचिव सच्चिदानन्द पाल, कोषाध्यक्ष-लवकुश यादव, सचिव पद पर पूजा देवी, अमोद पटेल, आरती देवी, अरमान अली, संगठन मंत्री प्रदीप राजपूत चुने गए दौरान लगभग 65 पंचायत सहायक मौजूद रहे चयन के बाद अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उस जिम्मेदारी का मजबूती के साथ निर्वहन करूंगा।

महासचिव सच्चिदानन्द पाल ने सभी पंचायत सहायकों से अपील करते हुए कहा कि किस सरकार ने हमको ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसका निर्वहन करना हम सभी का कर्तव्य है। उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का हम सभी पालन करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता से करें। सभी कार्य करने के बाद भी अगर किसी प्रधान व अधिकारी के द्वारा पंचायत सहायकों का उत्पीड़न किया जाएगा तो वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी एकजुट होकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग करेंगे इस मौके पर कोषाध्यक्ष लवकुश यादव ने सभी पंचायत सहायकों को एक मत होकर कार्य करने की अपील की।

इस मौके पर विनीत दीक्षित, पूजा देवी, सरस्वती अवस्थी, निशा भार्गव, हिमांशी जायसवाल, शिल्पी वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, श्रेया मिश्रा, शिवानी सिंह, प्रीती देवी, अभिषेक सिंह, कौशलेंद्र आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close