पलिया विधायक रोमी साहनी हर जरूरतमंद के साथ

लखीमपुर खीरी। विधायक रोमी साहनी गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। उन्होंने दो लाख पचास हजार रुपए की मदद की है। फिर चाहे गरीब की पढ़ाई हो, गरीब बेटी की शादी हो या फिर गरीब के इलाज की बात हो, या फिर मंदिर निर्माण की बात, विधायक रोमी साहनी क्षेत्र के गरीबों की बढ़-चढ़ कर आर्थिक मदद करते रहते हैं।
ग्राम नगरिया ग्रामसभा महुरैना के दो सगे भाइयों का एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक भाई दर्शनसिंह सक्सेना पुत्र सुरेश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा भाई सुरजीत सक्सेना काफी गम्भीर हो गया। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। जानकारी मिलने पर विधायक रोमी साहनी पहुंचे। घायल सुरजीत सक्सेना के इलाज के लिए दिए 20000 बीस हजार रुपये दिए।

ग्राम बबौरा के जयपाल पुत्र नेकीराम के गिरने से हाथ पैर दोनों टूट गए। जयपाल के इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 20000 रुपये की आर्थिक मदद,
पलिया के ग्राम बड़ा पतवारा के सुंदरलाल पुत्र तोताराम जोकि कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं सुंदरलाल के इलाज कराने के लिए पत्नी को विधायक रोमी साहनी ने दी बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता,
ग्राम मझरा पश्चिम में मृतक नागेश गुप्ता की पत्नी लीलावती गुप्ता को दिए 20000 बीस हजार रुपये,
ग्राम ऐंठपुर में मृतक शिवकरन पुत्र महंगू लाल के घर पहुंचे विधायक और मृतक की पत्नी पूजा देवी को दी 20000 बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद,
ग्रामसभा कुर्रैया लोहरना के ग्राम लक्ष्मीपुर में बाला जी के मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 15000 पंद्रह हजार रुपये,
ग्राम बोझवा में चल रहे यज्ञ में दिए 11000 ग्यारह हजार,
ग्राम गिरधरपुरी में मेला कराने के लिए अवधेश कुमार को दिये 10000 दस हजार रुपये,
पलिया गुरुद्वारा में दिए 10000 दस हजार,
ग्राम छब्बापुरवा ग्रामसभा मझगईं में नौकुण्डलीय यज्ञ में विधायक ने दिए 10000 दस हजार रुपये,
पलिया के जाहिद अली को इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद,
ग्राम कृष्णानगर कालोनी के राजकुमार पुत्र जयकुमार को दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता,
ग्राम बसंतापुर की फूलमती पत्नी भगौती प्रसाद को दिए 5000 पांच हजार रुपये,
श्रीनगर शारदा पुल पर भण्डारे के लिए पुजारी को दिए 5000 पांच हजार रुपये,
ग्राम बुधेली नानकार में दुर्गा जागरण में दिए 5100 इक्यावन सौ,
ग्राम छत्तीपुर ग्रंट 18 के जेबराम गौतम पुत्र नत्थू की पत्नी हरदेई पर कच्ची दीवार गिरने से पैर टूट गया विधायक रोमी साहनी ने इलाज के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद,
पलिया के अशफाकउल्ला की पत्नी के इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपये,
वर्षा मौर्या पुत्री ब्रजपाल मौर्या की शादी में दिये 5000 पांच हजार रुपये,
थारू क्षेत्र में ग्राम चंदनचौकी के इतवारी लाल कि बेटी की फीस के लिए विधायक ने दिए 5000 पांच हजार रुपये ग्राम निषाद नगर के जमुना प्रसाद पुत्र पन्ना लाल को इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद,
राजकुमार सक्सेना की बेटी की शादी में दिए 5000 पांच हजार,
ग्राम द्वारिकगंज की कोकिला देवी पत्नी देशराज के लड़के अक्षय का एक्सीडेंट हो गया था विधायक ने इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार,
बबिता पुत्री सुरेश को फीस के लिए दिये 4000 चार हजार रुपये,
पसियापुर ग्रंट न0 10 में भण्डारा कराने के लिए राधेश्याम भार्गव को दिए 5000 पांच हजार,
ग्राम नॉगवां सिसनोर में दुर्गा जागरण में दिए 5000 पांच हजार,
सत्यप्रकाश गौतम को इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपये,
संपूर्णानगर के सत्येन्द्र कुमार पुत्र विभूति प्रसाद को फीस के लिए विधायक रोमी सहनी ने दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता,
पलिया की जैवा खातून को इलाज कराने के दिये 3000 तीन हजार रुपये,
पलिया के मोह0 ढाकीन की सुदामा पत्नी विजय कुमार गौतम को विधायक रोमी साहनी ने दी 3000 तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता,




