अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान: अचिन मेहरोत्रा

– आतंकियों की नर्सरी है पाकिस्तान
– बिलावट भुट्टो का भाजपाईयों ने फूंका पुतला
सीतापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि पाकिस्तान को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। आतंकियों की नर्सरी वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी आतंकियों की भांषा बोल रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर के शहीद लालबाग पार्क में एकत्र हुए। यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा व सांसद राजेश वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए निकले। भाजपा कार्यकर्ता बोले रहे थे कि मोदी के सम्मान में, भाजपा मैदान में। भाजपा नेता व कार्यकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लालबाग बाजार, घंटाघर, ग्रीकगंज आदि प्रमुख मार्गाें से गुजरते हुए लालबाग चैराहे पर पहुंचे। यहां पर जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा आतंकी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान की पनाह में रहता है। जिसे अमेरिकी सैनिक ढूंढकर निकालते हैं और मार डालते हैं। जिस देश में संविधान की कोई अहमियता नहीं है, जब चाहे तब पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान की सरकार पलट देती है। जहां कदम कदम आतंकी पाली पोशे जाते हैं। उस देश का विदेश मंत्री आज हमारे देश के प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रहा है। यह बेहद शर्मनाक बात है। आज पूरे विश्व में पाकिस्तान को सिर्फ आतंकियों की पनाहगाह के रूप में देखा जाता है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक मंच जी20 की अध्यक्षता करने का सम्मान मिला है। आज पूरे विश्व में भारत को सम्मान जनक नजरों से देखा जा रहा है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।
बिलावल को बगैर देरी किए हमारे देश के प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए। सांसद ने कहा कि बिलवल अपने देश की समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी हरकते कर रहे हैं। उनकी ओछी टिप्पणी से पूरे देश जबरदस्त गुस्सा है। इस मौके पर इस घटनाक्रम को लेकर एक निंदा प्रस्ताव महामाहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है। प्रदर्शन में जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, अजय विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, रोहित सिंह, नीरज वर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, आकाश अग्रवाल, श्री प्रकाश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा अजय गुप्ता राकेश त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुनेन्द्र अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, ललित श्रीवास्तव चंचल ,आलोक श्रीवास्तव महेश शर्मा उदित बाजपेई अनूप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।




