हरौनी व मलिहाबाद में रेलवे क्रासिंग पर शीघ्र बनेगा ओवरब्रिज : कौशल किशोर

- रेलमंत्री ने लखनऊ में मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की मांगों के शीघ्र निस्तारण के रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश
राहुल तिवारी
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो से हरौनी और मलिहाबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र शुरू करवाने के साथ ही लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर एक और मेमू ट्रेन व लखनऊ-हरदोई रुट पर एक एमबीएम ट्रेन चलवाने की पुनः मांग की। मोहनलालगंज सांसद व मंत्री की मांग पर रेलमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णो लखनऊ मे रेलवे के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। बैठक में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों की समस्याओं से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो को अवगत कराया और हरौनी क्रॉसिंग व मलिहाबाद क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम अतिशीघ्र चालू करवाने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर एक और मेमो ट्रेनें चलाने के संबंध में और लखनऊ हरदोई मार्ग पर एलबीएम ट्रेन चलाने के संबंध में विशेष वार्ता की। जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो ने रेल विभाग के सभी अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आदेश दिया। रेल मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।




