उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेताराज्यलखनऊसमग्र समाचार

निरंतर कठिन परिश्रम करते हुए मंजिल को प्राप्त करना है-मोहन प्रसाद बारी

प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। लक्ष्य जब भी तय करें तो यह स्मरण रहे की लक्ष्य पूर्ति के लिए उत्साही एवं कठिन परिश्रम होना अति आवश्यक है। असफलताओं के नकारात्मक प्रभाव से बचना होगा। लक्ष्य प्राप्ति में कितना समय लग रहा है इससे विचलित नहीं होना है बल्कि निरंतर कठिन परिश्रम करते हुए मंज़िल को प्राप्त करना है। संजू प्रजापति स्मारक इंटर कॉलेज सेमरी चौराहा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर नर्सरी से इंटर तक के विद्यार्थियों को अपनी अपनी क्लास में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद बारी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में लक्ष्यों को ऐसे निर्धारित करना चाहिए कि एक लक्ष्य की पूर्ति हो जाने के पश्चात विश्राम नहीं करना है बल्कि अगले लक्ष्य की पूर्ति हेतु जुट जाना है। सदैव आगे बढ़ते रहने में ही जीवन की सार्थकता निहित है। सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम मां शारदे की वंदना से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुशील जायसवाल, पुरुषोत्तम सिंह, राम नरेश सिंह, राम सजन प्रजापति ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर पुरुस्कृत किया।

इससे पूर्व कॉलेज के संरक्षक राम प्रवेश प्रजापति, प्रबंधक प्रदीप प्रजापति एवम प्रिंसिपल प्रीति प्रजापति ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के संरक्षक राम प्रवेश प्रजापति द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में लगभग 150 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सत्यवान वर्मा, निलेश वर्मा, विमल वर्मा, विजय बारी, आशीष शुक्ल, सविता सिंह, पिंकी प्रजापति सहित अन्य टीचर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close