सफाई कर्मियों मांगे हुईं पूरी, विधायक से लगाई न्याय की गुहार

अध्यक्ष प्रतिनिधि पर जबरन नौकरी से निकाले जाने का लगाया था आरोप
समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान
लखनऊ। नगर पंचायत बन्थरा लखनऊ में अध्यक्ष प्रतिनिधि व उनके साथियों की गुंडागर्दी का आलम यह है कि उन्होंने 10 पुराने सफाई कर्मचारियों को अभद्रता कर नौकरी से निकाल कर अपने 12 खास लोगों को नौकरी दे दी है साथ ही अन्य सफाई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी जा रही है।
सभी पीड़ित सफाई कर्मियों ने इसके चलते दो दिन धरना प्रदर्शन भी किया मंगलवार को सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।
नगर पंचायत बन्थरा में अध्यक्ष प्रतिनिधि/पुत्र रंजीत रावत द्वारा चुनावी वादे के रुप में नगर के लोगों को नगर पंचायत बन्थरा में नौकरी देने व कार्य देने हेतु कहा गया था, जिसे अब रंजीत रावत द्वारा अकारण ही नगर पंचायत बन्थरा के पूर्व कर्मचारियों के विरुद्ध फर्जी शिकायती पत्र बनवाकर उन्हें निकाल कर, उनकी रोजीरोटी छीनकर तथा उनके पेट पर लात मारकर बड़ी शान के साथ पूरा किया जा रहा है।
जिन कर्मचारियों ने अपनी व अपने परिवारजनों की जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में नगर में सेनिटाइजेंशन, सफाई आदि व्यवस्था बनाए रखी उनमें से 10 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए बिना किसी कागजी कार्यवाही के ही 12 कर्मचारियों को रंजीत रावत द्वारा रख भी लिया गया है।
रंजीत रावत के साथियों द्वारा समस्त कर्मचारियों पर अकारण ही दबाव बनाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। जिससे वे नौकरी छोड़ने पर विवश हो जाए और वे अपना चुनावी वादा पूरा करें। सूत्रों के अनुसार रंजीत रावत के 15-20 साथी बिना किसी रोक टोक के गुंडागर्दी करते हुए कार्यालय नगर पंचायत बन्थरा में अध्यक्ष महोदया की अनुपस्थिति में बैठे रहते हैं और कार्यालय पर अपने आधिपत्य का प्रदर्शन करते रहते हैं।
2.5 वर्षों से मेहनत से कार्य कर रहे पुराने कर्मचारियों की पद अवनति करके उनका वेतन कम किया जा रहा है व रंजीत रावत की चाटूकारिता कर रहे कर्मचारियों को उनके पद पर पदोन्नति की जा रहीं हैं। मंगलवार को नगर पंचायत बन्थरा के कर्मचारियों द्वारा पूर्व सूचना देते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे अन्याय के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जिसमें समस्त कर्मचारियों की समस्याएं सुनने गौरी शंकर, प्रदेश उपाध्यक्ष, स्थायी, संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ, अतुल शुक्ला, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड सदस्य, हंसराज, वार्ड सदस्य, माधव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, शिव कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, कृष्ण, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि आदि कार्यालय में उपस्थित थे, तभी रंजीत रावत के डेढ़ दर्जन साथियों द्वारा कार्यालय में बाहर से ताला लगा दिया गया व सभी व्यक्तियों के साथ अभद्रता भी की गयी।
इससे नाराज सभी सफाई कर्मचारियों ने धरने के बाद सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के कार्यालय जाकर उन्हें शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।




