MLA राजेश्वर सिंह ने किया 6.10 करोड़ की लागत से 17 विकास कार्यों का शिलान्यास

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 6.10 करोड़ की लागत से 17 विकास कार्यों का शिलान्यास
विधायक ने सुनी अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं दिये निस्तारण के आदेश
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर संकल्पित हैं। उनके प्रयासों से सरोजनीनगर प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरोजनीनगर के विकास को नई गति देते हुए मंगलवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने 6.10 की लागत से 17 प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत नींवा स्थित सदानंद उच्च शिक्षा संस्थान स्थित सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया तथा सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने नीलमथा में 4 सड़क-नालियों, विकास खंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नींवा में लगभग 1.2 किमी नवीन सड़क, बदालीखेड़ा के निकट 500 मीटर तथा लखनऊ-रायबरेली मार्ग से चरन भट्ठा रोड लगभग 500 मीटर सड़क-नालियों के निर्माण के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द, बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील, वृंदावन योजना-02, खरिका प्रथम वार्ड में सड़क एवं सम्बद्ध नालियों के अलावा विकास खंड काकोरी की ग्राम पंचायत तेज किशन खेड़ा में तथा विकास खंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत लोनह में हॉट पैठ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही सरोजनीनगर विधायक ने लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी विस्तार भवन का निर्माण, अस्पताल में दिव्यांगजनों के उपयोग के लिए सुविधाजनक दिव्यांग फ्रेंडली शौचालय का निर्माण, विकास खंड सरोजनीनगर के ग्राम पंचायत दादूपुर में बाबा विनायक सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण-सुदृढीकरण तथा बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में कक्षों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बच्चों के 55 स्कूलों में 5 अलग अलग तरह के झूले लगवाए गए हैं, खिलाड़ियों को अवसर दिलाने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का सतत आयोजन हो रहा है, युवाओं के लिए काउंसलिंग सेंटर की स्थापना कराई जा रही है, महिलाओं की स्वावलंबी बनाने के लिए अब तक 30 से ज्यादा ‘तारा शक्ति केंद्र’ स्थापित हुए, इसी प्रकार के 100 केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है, बेटियों के 15 कॉलेजों में डिजिटल लैब स्थापित, वृद्धजनों को ‘रामरथ श्रवण यात्रा’ नि:शुल्क बस सेवा से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। लगातार क्षेत्र में कैंप लगवाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वृद्धा, दिव्यांग आदि पेंशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी सभी विकास कार्य एवं उपलब्धियां क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति उत्तरदायी होता है, उसका यह दायित्व है कि वह जनता को अपने द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सड़क, पानी, बिजली आदि का लाभ जनता को मिल रहा है। बच्चों, युवाओं, बेटियों, महिलाओं और वृद्धजनों को हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जनता को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि उनका क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए भी लगातार प्रयास जारी है। रीतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2.74 करोड़, श्री महादेव जलसाईनाथ जी शिवधाम मंदिर सरोजनीनगर के लिए 1 करोड़, संत रविदास मठ बारा बिरवा के लिए 1 करोड़ व झाडेश्वर मंदिर 75 लाख रुपयों की स्वीकृति पर्यटन विभाग द्वारा मिली गई है। सिख गुरुओं की स्मृतियों व शिक्षाओं को संजोने के लिए ग्रामसभा नीवां में 2.4530 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर भव्य विरासत-ए-खालसा तीर्थस्थल के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि महाराजा बिजली पासी किले में सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक निधि से 10 लाख प्रदान किये तथा पर्यटन विभाग से 6 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीना चौधरी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, नीवा ग्राम प्रधान कुंती चौरसिया, सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान अध्यक्ष सत्यभामा पांडे, मंडी परिषद उपनिदेशक राजीव शुक्ला, यूपी सिडको अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, मंडी परिषद सहायक अभियंता ललित सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहायक अभियंता सोनल सिंह, राजेश चौहान, शिव शंकर सिंह, शिवेंद्र विक्रम शाही, अनुज कुमार पाल, भुवनेंद्र सिंह मुन्ना, रंजन लाल रावत समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को अपने पराग चौराहा, आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी एक-एक कर उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। जनता ने अपनी-अपनी समस्याएं सीधे अपने विधायक को बताईं। डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्राप्त जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया तथा उससे संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा विधायक ने जनता से क्षेत्र के विकास से संबंधित व जनकल्याणकारी सुझाव भी प्राप्त किए। क्षेत्रवासी सरोजनीनगर में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत हुए तथा विधायक द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान उनकी प्राथमिकता है। प्रत्येक समस्या का त्वरित व यथोचित समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर मेरा घर है और जनता मेरा परिवार है, क्षेत्रवासियों जनता की खुशहाली और क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है।
इसके अलावा डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के मेधावियों को सम्मानित भी किया। विधायक ने 10 मेधावियों, गरिमा शर्मा, जानवी शर्मा, अभय चरण, स्नेहा पाल, नंदनी, सचिन गौतम, समर सिंह, अर्पित यादव, विशाल यादव, अंश वाजपेयी को साईकिल देकर सम्मानित किया। इस बाबत डॉ. राजेश्ववर सिंह ने कहा युवा देश का भविष्य हैं, उनकी नई सोच, ऊर्जा और हौसला राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इनकी उपलब्धि को सराहकर इन्हें प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। मेधावियों का सम्मान इसी दिशा में हमारा प्रयास है।




