उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

साक्षी हत्याकांड से क्षुब्ध हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, की 60 दिनों में ट्रायल व आरोपी को सजा दिलाने की मांग

 

36 एनकाउंटर करने वाले सुपरकॉप डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा— मन को उद्देलित कर रहा साक्षी हत्याकांड

जनता को याद आई डॉ. राजेश्वर सिंह की सुपर कॉप और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाली छवि

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। दिल्ली में बीच सड़क पर 16 साल की मासूम लड़की साक्षी की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर तरफ आरोपी साहिल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। इस हत्याकांड से डॉ. राजेश्वर सिंह भी क्षुब्ध है। सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक ने मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी करने तथा अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

*डॉ राजेश्वर सिंह ने की यह अपील-*

अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पुलिस से 60 दिन के अंदर मामले की जांच पूरी करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायलय से मामले के ट्रायल को अपनी निगरानी में कराने की मांग की है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध और अपराधियों को देख कर अपनी पुरानी पुलिस की नौकरी और ऐसे जघन्य अपराधी को तत्काल दंड दिलाने की स्मृतियां उद्देलित कर रही हैं।

*ट्वीट पर आई यूजर्स की ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया-

बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने उनकी तेजतर्रार और सुपरकॉप वाली छवि को याद किया तो कईयों ने उनके पुरानी पेपर कटिंग्स निकाल कर पोस्ट किए। उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘बिलकुल सही बात कही आपने विधायक जी, ऐसे अपराधियों का तो तत्काल प्रभाव से एनकाउंटर कर देना चाहिए जैसे एक समय पर आप अपराधियों के साथ करते थे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सुना है जनता के मुद्दे आप बेबाकी से रखते है, साक्षी को भी न्याय दिलाइये सर। बहुत दुखद हुआ।’ एक अन्य ने लिखा- ‘शर्मनाक, उस बेबस बच्ची की चीख किसी ने नहीं सूनी..? ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों का तो तुरंत एनकाउंटर कर देना चाहिए। आप जैसे निर्भीक पुलिस अधिकारी हमारी शान है।’

*एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते थे डॉ. राजेश्वर सिंह-*

बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एक सुपरकॉप भी रहे हैं। 1998 बैच के पीपीएस अधिकारी रहे डॉ. राजेश्वर सिंह के नाम 36 एनकाउंटर दर्ज हैं। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक खूंखार अपराधियों का खात्मा किया है। रतन सिंह, विजय मेनन, राका पासी, विवेक भट्ट, याजुवेंद्र उर्फ़ काला, राजेश चौहान, सुरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार उर्फ़ बंदा बादशाह, विनोद पाल यादव, उजैर अहमद, डकैत जग्गा सरदार जैसे अनेक खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर करने वाले डॉ. राजेश्वर सिंह की छवि ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में बनी है।

*जनसेवा के लिए छोड़ी ईडी की नौकरी-*

साल 2005 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा पुलिस सेवा में वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार ‘राष्ट्रपति वीरता पदक’ से सम्मानित किया गया। यूपी पुलिस में नौकरी तथा ईडी में संयुक्त निदेशक के रूप में सेवा देने के बाद उन्होंने वीआरएस लेकर जन-सेवा करने का संकल्प लिया। वर्तमान में डॉ. सिंह सरोजनीनगर से विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button
Close