उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लोक लेखा समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक राजेश्वर सिंह

 

बेसिक व उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधानभवन में आयोजित लोक लेखा समिति की बैठक में सहभागिता की। मंगलवार को आयोजित हुई इस बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।

डॉ राजेश्वर सिंह ने इस बैठक अपने प्रभावशाली व उत्कृष्ट विचार रखें, इस दौरान पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों अथवा अतिरिक्त सूचनाओं पर समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शासन द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा हुई तथा शेष लंबित कार्यों के त्वरित निस्तारण के लिए सार्थक चर्चा हुई।

बता दें कि सरोजनीनगर क्षेत्र से निर्वाचित होकर पहली बार विधानसभा पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह को विधान सभा की सबसे महत्वपूर्ण समिति लोक लेखा समिति का सदस्य बनाया गया है। जन सेवा के साथ-साथ डॉ. राजेश्वर सिंह जी विधानसभा द्वारा दिये गए दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close