उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत विधायक डॉ राजेश्वर सिंह

सरोजनीनगर ब्लॉक सभागार में लगा एकदिवसीय रोजगार मेला

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से लगे इस रोजगार मेले में 583 युवाओं को मिली नौकरी,

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र

समग्र चेतना लखनऊ

लखनऊ। सरोजनीनगर में बेरोजगार युवाओं के लिए बुधवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक ने युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में असीमित ऊर्जा, अपार क्षमता और प्रबल इच्छा है। हर युवा के मन में सपने होते हैं, उसे साकार करने, उन्हें सही दिशा व संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व हैं ताकि उन्हें रोजगार व प्रगति के निरंतर नए अवसर मिलते रहें।

इस मेले में सूर्या एलईडी बल्ब, रैपिडो, एलआईसी इंडिया, एचबीडी फाइनेंस, टाटा मोटर्स लखनऊ और थर्ड आई सिक्योरिटी जैसी देश की 12 कंपनियां युवाओं का चयन करने के लिए पहुंची थी। मेले में 1587 युवाओं ने सहभगिता की जिनमें से 403 युवाओं का चयन हुआ। डॉ. राजेश्वर सिंह ने व्यक्तिगत रूप से 10 चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारे युवा देश का भविष्य हैं, पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में उप्र के युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा देश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया।

विधायक ने विकासखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता शिव शंकर शिव शंकरी के अलावा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी,जिला सेवायोजन अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव सचिव सुजीत राय आदि मौजूद रहे।उधर इसके अलावा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान व बलिदानों का भी उल्लेख किया। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम वहां उपस्थित 1,000 लोगों को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Back to top button
Close