उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेष्ठ के पहले मंगल को 150 हनुमान मंदिरों में होगी हनुमान चालीसा, मंगल दल की बैठक आयोजित

चित्र परिचय-बैठक करते विहिप कार्यकर्ता।
सीतापुर। जेष्ठ का पहला मंगलवार आज है। सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ होगा साथ ही जगह जगह भंडारें का भी आयोजन किया जाएंा। बजरंगदल द्वारा 150 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। पाठ का उद्देश्य कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगदल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की और उस पर सरकार बनने के बाद प्रतिबंध लगाने को कहा है। बजरंगदल द्वारा सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण के माध्यम से प्रार्थना करेगा की कांग्रेसियों को हनुमान जी सद्बुद्धि प्रदान करे उनको आतंकी और राष्ट्र भक्त में अंतर समझने की शक्ति दे।

सीतापुर में प्रातः 7 बजे से जिले के 150 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ तय हुआ है, जिसका समापन सायं 5 बजे लालबाग पार्क में होगा। कार्यक्रम की योजना हेतु विहिप कार्यालय पर आज जिला टोली की बैठक हुई जिसमें प्रांत संगठन मंत्री राजेश ,विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह,जिला सह संयोजक दीपक,सौरभ,प्रियांशु,शुभम, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला धर्म प्रसार प्रमुख चंद्रकांत,जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बंशीधर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष सहित नगर व प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंगल दल की बैठक आयोजित
सीतापुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा सोमवार को विकास खंड परसेंडी के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में युवक एवं महिला मंगल दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रिय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी सुश्री सुरभि ओझा एवं संयुक्त बीडीओ शेर सिंह द्वारा की गई। बैठक में मंगल दल को खेल, योग एवं स्वस्थ भोजन एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए मंगल दल को मिलने वाली खेल किट, खेल मैदान इत्यादि से जुडी जानकारी सुश्रीओझा द्वार दी गई। बीडीओ शेरसिंह के द्वारा स्वरोजगार की योजना के बारे में जागरुक किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close