महिला ने दुकानदार पर लगाया मारपीट का आरोप

महिला ने दुकानदार पर लगाया मारपीट का आरोप
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा थाने पर केतकी राठी जाट पत्नी स्वर्गीय बलवीर राठी ग्राम रामचौरा बंथरा ने थाने पर मुकदमा लिखाया है कि बीती 7 जनवरी को प्रार्थनीय मोतीलाल की परचून की दुकान पर गांव में घरेलू सामान लेने गई थी।सामान लेने के बाद 500 का नोट दिया जिसमें 50 का सामान लिया था।
दुकानदार के पास छुट्टा पैसे ना होने पर बाकी रुपए जमा कर लिए और कहां एक घंटे के बाद पैसे ले जाना। दोपहर तकरीबन 1:30 बजे जब पीड़िता पैसे लेने के लिए दुकान पर गई तो हरीश पुत्र मोतीलाल दुकान पर बैठा हुआ था। उनसे अपने पैसे वापस मांगे तो उसने मुझे मारा पीटा गाली गलौज किया उसके बाद कोटेदार श्री कृष्ण की पत्नी और बेटी ने भी मुझे मारा-पीटा जान से मार देने की धमकी दी।मारपीट के दौरान वहीं तसले में आग जल रही थी जो हरीश के पैर से लगकर बिखर गई तो आग की कुछ चिंगारिया मुझ पर पड़ गए जिससे मैं थोड़ा जल गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करें मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।




