उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

दुस्साहस भरे अँदाज में बेकौफ होकर दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटी सोने की चेन

दुस्साहस भरे अँदाज में बेकौफ होकर दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटी सोने की चेन

ए०सी०पी० कृष्णानगर के घटना स्थल निरीक्षण कर दिये निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस ने संदिग्धों पर शुरू की जाँच

अर्जुन सिहं / समग्र चेतना संवाददाता

बिजनौर लखनऊ । थाना बिजनौर के अर्न्तगत न्यू—गड़ौरा मानसरोवर योजना एल०डी०ए० कालोनी— E-4/503 मकान में मुकेश यादव की पत्नी अंजू यादव शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे घर में अकेली थी।

घर के दरवाजे पर दस्तक हुई, महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो मौके का फायदा उठा कर, अज्ञात व्यक्ति घर के अन्दर जबरन घुस कर, एक व्यक्ति ने महिला को तरल पेय पदार्थ पिलाने का भरसक प्रयास करने लगा, जिससे महिला ने उसका पूरी ताकत से पुरजोर विरोध करते हुए, उस व्यक्ति को जोरों से धक्का दिया जिससे ऊसउस व्यक्ति के हाथ से तरल पेय पदार्थ जमीन पर गिर गया ।

वह व्यक्ति अपनी नाकामयाबी से बौखलाकर, महिला के ऊपर चाकू निकाल कर हमला करने के लिए डराने धमकाने लगा, पीछे से दूसरे व्यक्ति ने महिला के गले में पहनी एक तोला के ऊपर की सोने की चेन खींच कर अपने कब्जे में लेने के बाद उक्त महिला को उसी के कमरे में बंद करके भाग गये । महिला ने जोर—शोर से मदद की गुहार लगाई, तो आवाज सुन कर आस—पास के लोग एकत्रित हो गए और महिला के पति भी सूचना पाकर जब घर आये तो उन्होंने पुलिस—112 समेत थाना बिजनौर पुलिस को अपने घर में घटित घटना की तत्काल सूचना दी ।

ए०सी०पी०पुलिस कृष्णानगर, कमिश्नरेट, थाना प्रभारी बिजनौर अरविन्द राणा, एस०एस०आई शिवम पाण्डे ने घटना स्थल पर पहुँचकर, महिला से पूछताक्ष कर तहरीर लेकर मुकदमा पँजीकृत कराकर, अतिशीघ्र लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिये । बीट इँचार्ज से फोन पर हुई वार्ता में बताया कि सघन जाँच प्रकिया की जा रही जल्द ही लुटेरे कटघरे में होंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close