उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रपिता व पूर्व पीएम शास्त्री के योगदान को याद करेंगी पीढियां

  • परम्परागत ढंग हर्षोल्लास के साथ मनाई राष्ट्रपिता गांधी व पूर्व पीएम शास्त्री की जयंती
    रामधुन के साथ सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प
  • चित्र परिचय-कलेक्ट्रेट में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते डीएम, जयंती पर कर्मचारियों को उपहार भेंट करते एसपी, गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते राज्मंत्री सुरेश राही व सूचना अधिकारी।

सीतापुर। गांधी एवं शास्त्री जयन्ती समारोह पूरे जनपद में परम्परागत ढंग से मनाया गया। सभी सरकारी व गैरसरकार संस्थानों में सभी ने गांधी जी के जीवन-मूल्यों व आदर्शों पर आधारित धर्म, जाति रंग आदि भेदभावों को मिटाकर निर्बल वर्ग के कल्याण संबंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता तथा प्रगति के मार्ग पर अबाध गति से अग्रसर होने का सभी ने संकल्प लिया।

कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया। उन्होने ध्वजारोहण भी किया। इस दौरान एडीएम राम भरत तिवारी, न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला आदि अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी जी व लाल बहादुर जी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया।

कार्यक्रम में विपिन चन्द्र वर्मा ‘‘श्याम जी‘‘ एवं उनकी टीम द्वारा कलेक्ट्रेट में रामधुन भजनों प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए डीएम अनुज सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी भूमिका पर प्रकाश डाला। अन्त्योदय, जो अन्तिम व्यक्ति के कल्याण की बात करता है एवं सर्वाेदय, जो सभी के कल्याण की कामना करता है। एडीएम राम भरत तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुये सभी को प्रेरित किया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसाथ कर पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह विकास भवन में सीडीओ अक्षत वर्मा के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई गई। इससे पूर्व सभी अधिकारियों में कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला सूचना कार्यालय में डीआईओ लाल कमल ने दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। श्यामनाथ रेलवे क्रांसिग स्थित एचआरए इंटर कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मो. जुबैर अंसारी ने झंडारोहण कर गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर मार्ल्याण किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सिराजुल हसन अंसारी, मो आदिल, अनूप कुमार, पवन शुक्ला, सुधा श्रीवास्तव, अंजना वर्मा, मीता सक्सेना, समन नाज, संगीता महाराणा व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। रामपुर मथुरा संवाददाता के अनुसार विकासखंड मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। शिव कुमार गुप्ता ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं।

बिसवां संवाददाता के अनुसार शहरों की भांति ग्रामीण अंचल में भी गांधी जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास और धूमधाम से मनायी गयी। जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में प्रबंधक विजय श्रीवास्तव ने मां सरस्वती सहित दोनों महापुरुषों व विद्यालय प्रणेता के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सहित कई विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनाई गई।

महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर शिक्षण संस्थानों में ध्वाजारोहण के पश्चात दोनों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पार्चन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी मिथिलेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद तहसील सभागार में रामधुन का पाठ आयोजित किया गया।

एसडीएम के साथ तहसीलदार मनीष कुमार व राजस्वकर्मी मौजूद रहे। क्षेत्र के सीता गु्रप आफ एजूकेशन, रामजानकी इंटर कालेज, सरदार सिंह कान्वेण्ट इंटर कालेज, सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कालेज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज, संजू प्रजापति स्मारक इंटर कालेज, छोटे लाल बालिका इंटर कालेज, प्रकाश विद्या मंदिर, भगौती प्रसाद शांति देवी इंटर कालेज, महेंद्र कुमार शास़्त्री मेमोरियल इंटर कालेज रामपुर मथुरा, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज, मदरसा अरबिया इस्लामिया ताजुल उलूम महमूदाबाद, एमएसडी स्मारक इंटर कालेज बाबाकुटी सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में ध्वाजारोहण करने के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठियों का किया गया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पार्चन कर याद किया गया। रेउसा संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके सम्मान में पूरे देश में तिरंगा फहराने के साथ उनके चित्र पर ही माल्यार्पण करने व पुष्प अर्पित किए जाते हैं।

दो अक्टूबर को इन महान विभूतियों के जन्मदिन के अवसर पर इनके सम्मान में सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों के भवनों पर ध्वजारोहण कर व इनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें पूरे देश में सम्मान दिया जाता है। इसी तरह जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान पौध रोपण भी किया गया है।

महोली संवाददाता के अनुसार तहसील क्षेत्र में 2 अक्टूबर गांधी जयंती का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रेम शंकर गुप्ता के द्वारा गांधी जी शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश प्रेमी संगठन भारत के मुखिया संस्थापक सुशील चक्रवर्ती ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वजीत सिंह यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, हरिओम राठौर, राजकुमार यादव, परिवर्तन गौतम, सुहेल अहमद, राधेश्याम कनौजिया, लालाराम यादव, मधुर सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की गई।

पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम मंे एसपी सुशील घुले चन्द्रभान ने महात्मा गंाधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान गार्द ने सलामी दी। एसपी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट किया। इस दौरान उन्होने कहा कि महापुरुषों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। एसपी ने पुलिस कर्मियों को गांधी जी के विचारों को बताते हुए कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी को लगाने में लगा दिया। उन्होने पुलिसकर्मियों को सत्य व कर्तव्य के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।

थानगांव थानाध्यक्ष द्वारा गांधी जंयती पर आयोजित कार्यक्रम मंे गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज द्वारा जूता पहनकर दोनों पुष्प अर्पित करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी के इस कृत्य से सर्व समाज की भावनाएं आहत होती हुई साफ दिखाई दे रही हैं। दोनों महापुरुषों के प्रति थानाध्यक्ष के दिल में कितना प्रेम है। यह जूतों वाली तस्वीर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close