उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

प्रापर्टी डीलर कुन्दन यादव पर चली गोली में एक अपोलो दूसरा मेदाँता अस्पताल में भर्ती

प्रापर्टी डीलर कुन्दन यादव पर चली गोली में एक अपोलो दूसरा मेदाँता अस्पताल में भर्ती

बिजनौर चौराहै पर रात्रि में वर्ष 2015 में पितापुत्र हत्याकाँड में कुन्दन था वाँछित एसीपी घटनास्थल पर मौजूद

राहुल तिवारी / समग्र चेतना

सरोजनीनगर । थाना बिजनौर के अर्न्तगत मुल्लाही खेड़ा किसानपथ के पास कुन्दन यादव और मनोज कुमार अपने आफिस में बैठे हुए थे । अचानक आफिस के अन्दर 03 अज्ञात व्यक्ति साँयकालीन लगभग 6.00 बजे आफिस के अन्दर घुस गये और ताबड़तोड़ गोलीयों की बौछार दोनों पर कर दी ।

दोनों को गम्भीर घायलावस्था में एक को अपालो और दूसरे को मेदाँता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बिजनौर अरविन्द कुमार राणा मय फोर्स पहुँच गये एवँ विनय कुमार द्विवेदी, ए०सी०पी० कृष्णानगर भी घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लेकर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया ।

कुन्दन यादव निवासी अनूप खेड़ा, माती लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का कार्य करते है । वर्ष 2015 में सरवन नगर निवासी किशन चन्र्द और उनके पुत्र बबलू को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने में बन्थरा क्षेत्र के शेर बहादुर सिहं उर्फ शेरा सिहं के साथ मिलकर कुन्दन यादव नामजद वाँछित अपराधी था, परन्तु नाबालिग होने का फायदा उठाकर जेल से कम सजा में बाहर आ गया, जबकि अन्य साथी जेल में रहकर सजा काट रहे हैं । प्रापर्टी मृतक बबलू यादव और कुन्दन यादव की आपसी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया था ।

पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों के बारे में खोजबीन की जा रही है । मिली खबर के अनुसार दोनों घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है । कुन्दन के सीने पर गोली लगी और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है

Related Articles

Back to top button
Close