उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

केन्द्रीय मंत्री से ग्रामीणो ने मिट्टी खनन को बंद कराये जाने की मांग

केन्द्रीय मंत्री से ग्रामीणो ने मिट्टी खनन को बंद कराये जाने की मांग

गोसाईगंज के घुसकर गांव में मानको को दरकिनार कर हो रहे मिट्टी खनन के कार्य को बंद करने की ग्रामीणो ने केन्द्रीय मंत्री से की मांग

केन्द्रीय मंत्री ने
एसडीएम को दिये मिट्टी खनन को तत्काल बंद कराये जाने के निर्देश

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव में बीते कई दिनो से मानको को दर किनार कर चल रहे मिट्टी खनन से स्कूली बच्चो समेत ग्रामीणो का घुसकर-अमेठी सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया,खनन कार्य में लगे दर्जनो डम्फर बिना तिरपाल से मिट्टी ढके तेज रफ्तार में सड़क से गुजरते है,जिसके चलते डम्फरो में लदी मिट्टी से उड़ने वाली धूल से सड़क से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवारो समेत छात्र व ग्रामीण परेशान है,वही सड़क भी खनन के चलते गड्ढे होने के साथ खराब हो गयें।

मानको को दरकिनार कर दिन में किये जा रहे खनन कार्य से नाराज घुसकर गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने शनिवार को स्थानीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से लिखित शिकायत करते हुये जनहित को ध्यान में रखते हुये खनन कार्य तत्काल बंद कराये जा‌ने की मांग की।के‌न्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को तत्काल खनन कार्य को बंद कराये जाने के निर्देश दियें।

भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी समेत ग्रमीणो ने बताया सड़को पर दिनभर मिट्टी खनन में लगे डम्फर सरपट मौत बनकर दौड़ रहे है,पूर्व में खनन कार्य में लगे एक डम्फर से हुये हादसे में एक युवक की मौत भी हो चुकी है,फिर भी प्रशासन नही चेता।ग्रामीणो ने बताया स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा न मानको को दरकिनार कर किये जा रहे खनन कार्य को तत्काल बंद ना कराया गया तो ग्रामीण प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।

Related Articles

Back to top button
Close