उत्तर प्रदेशलखनऊ

नियम विरुद्ध खनन करने का आरोप, रोकने पर उच्च अधिकारियों से की शिकायत

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में खनन कार्य करने वाले उज्ज्वल शुक्ला पर नियम विरुद्ध खनन कार्य करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि हरौनी पुलिस पर उनके द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया गया, जब दाल नही गली तो उन्होंने पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देकर हरौनी चौकी इंचार्ज पर चौकी पर बुलाकर अपमान करने व खनन कार्य रुकवाने और रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया। वहीं चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी ने उज्ज्वल शुक्ला के आरोपों को बेबुनियाद व द्वेष से पूर्ण बताया है।

गौरतलब हो कि पुलिस आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में उज्ज्वल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरौनी चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी द्वारा जानबूझकर जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा जारी खनन अनुज्ञप्ति आदेश की अवहेलना एवं अनदेखी की गई। जिस पर चौकी इंचार्ज का कहना है कि उज्जवल शुक्ला नियम विरूद्ध खनन करने का मुझ पर लगातार दबाव बना रहे थे मैंने मना किया लेकिन वे इसके बाद भी खनन करना चाह रहे थे पर जब वे अपने इस प्रयास में सफल नही हो पाए तो उन्होंने फर्जी आरोप लगा कर शिकायत कर दी। चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी ने यह भी बताया उज्जवल शुक्ला थाना प्रभारी के पास भी गए थे इस पर थाना प्रभारी ने भी मुझे निर्देश दिया था की अगर कार्य नियम विरुद्ध हो तो इनके वाहन सीज कर दिए जाएं। चौकी में बुलाकर अपमानित किये जाने के आरोप पर चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में लोगों से यह जानकारी की जा सकती है की उनका व्यवहार किसी के प्रति भी अमर्यादित नही है।चौकी इंचार्ज ने कहा उज्ज्वल के द्वारा सारे बेबुनियाद आरोप द्वेष से प्रेरित हैं और उन्हें बेवजह बदनाम करने के लिए हैं।
आपको बता दें की उज्ज्वल शुक्ल द्वारा 1 साल पहले बेंती ग्राम सभा के तमाम तालाबों को अवैध तरीके से लगभग 20 फीट तक खोदा दिया गया था जिसमें ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और एसडीएम से भी की थी जिसकी जांच हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Close