केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह संकरी की दिवंगत माता जी को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह संकरी की दिवंगत माता जी को दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में साक्षी महाराज विधायक राजेश्वर सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
समग्र चेतना
लखनऊ।केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी की दिवगंत माता मालती सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l सरोजनीनगर के बनी गांव में कानपुर रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता की मां को श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में सांसद साक्षी महाराज, सांसद जयप्रकाश रावत, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ,पूर्व सांसद अन्नू टण्डन,पूर्व सांसद रीना चौधरी,पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान,पूर्व मंत्री ओपी सिंह,पूर्व राज्य मंत्री इंसराम अली ,पूर्व विधायक इरशाद खान,पूर्व विधायक उदय राज यादव,पूर्व विधायक शेर बहादुर सिंह,पूर्व विधायक राजेंद्र यादव लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, पूर्वएमएलसी प्रदीप सिह , पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू,पूर्व डीजी विजिलेंस भानु प्रताप सिंह,ओएसडी मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार, पूर्व चीफ कंजीवेटर फॉरेस्ट ओपी सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष शगुन सिंह ,चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी गणेश रावत, चेयरमैन नगर पंचायत बंथरा रामावती,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल कुमार सिंह माखन,रावत ,अध्यक्ष ब्राह्मण परिवार शिव शंकर अवस्थी रिटायर्ड इंजीनियर शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू, पारख महासंघ के विधान सभा अध्यक्ष विरेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार,जिपंस,पार्षद, क्षेपंस व ग्राम प्रधानों सहित अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।




