उत्तर प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री ने इस फैसले के लिए सीएम योगी का जताया आभार

  • प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार सेवकों व संविदा कर्मियों के वेतन बढ़त्तोरी के लिए अलग से बजट दिया जाना सराहनीय: कौशल किशोर

राहुल तिवारी

लखनऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा संविदा कर्मियों व पीआरडी के जवानों, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रहरियों, चौकीदारों, आशा संगीनियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का वेतन बढ़ाने के लिए अलग से बजट दिया गया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने कहा कि इस फैसले के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

समाजवादी पार्टी सरकार से ही मेरा प्रयास रहा है और मैंने संविदा कर्मियों के हित की लड़ाई लड़ी है पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से कई बार वार्ता भी हुई और उन्होंने हमेशा रोजगार सेवकों और संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया और आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनहित में लिए गए इस फैसले के लिए उत्तर प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों की तरफ से मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Back to top button
Close