प्राचीन कार्तिक मेले का भव्य आयोजन श्री गांधी आदर्श विद्यालय में आज

प्राचीन कार्तिक मेले का भव्य आयोजन श्री गांधी आदर्श विद्यालय में आज
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर 75 वें वार्षिक उत्सव मेले का आयोजन 27 नवंबर दिन सोमवार को श्री गांधी आदर्श विद्यालय में धूमधाम से किया जाएगा।
मेला प्रबंधक राजेंद्र सिंह राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल जन समूह एक निर्जन एवं एकांत स्थान पर स्वामी श्री 1008 अखंडा नंद सरस्वती श्री हनुमान स्वामी के अनंत प्रेम एवं कृपा से पल्लवित कर्मयोगी संस्थापक एवं भूतपूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्गीय भगवती बख्श सिंह एवं स्वर्गीय शीलवान सिंह का इस क्षेत्र के हर परिवार में शिक्षा दान देकर तप एवं साधना का प्रतिफल पाकर स्वयं आत्म निर्भर हो जाते हैं।
वहीं दैवीय शक्तियों से नियंत्रित इस तपोभूमि का अवलोकन कर स्मरण एवं गुणगान ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। विद्यालय की गरिमामयी वर्ष 1948 से अविरल क्षेत्र को शिक्षा दान देकर सर्वांगीण विकास द्वारा क्षेत्र की उन्नति करने में निरंतर प्रयत्नशील होकर अग्रसर है। क्षेत्र में शिक्षा का समुचित विकास इसी विद्यालय से हुआ है जिसका क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को गर्व है। विद्यालय 75 वर्षों से शिक्षा से जुड़ा है कार्तिक पूर्णिमा व विद्यालय का अमृत महोत्सव के पुनीत अवसर पर वार्षिक मेला कार्यक्रम का आयोजन इस बार भी किया जा रहा है।
मेले में प्रातः स्नान हवन पूजन व श्री हनुमान जी के श्रद्धापूर्ण दर्शन दोपहर में कीर्तन भजन आल्हा व शंकर जी की बारात एवं हनुमान जी का प्रसाद भंडारा दीपोत्सव स्वामी सागर तट पर एवं शाम को कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।




