कारागार राज्यमंत्री ने किया हेल्थ एटीएम का शुभारम्भ

कारागार राज्यमंत्री ने किया हेल्थ एटीएम का शुभारम्भ
हरगांव/सीतापुर। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के कारपोरेट सोसल रेस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत हेल्थ एटीएम का शुभारम्भ कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही द्वारा सीएमओ डाक्टर मधू गैरोला, मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह एवं प्रमोद कुमार की मौजूदगी में किया गया।
मशीन को सबसे पहले कारागार राज्य मंत्री ने अनावृत किया और इस मशीन से अपने स्वास्थ्य की जांचे करानी चाही तो ऑपरेटर ने उनके स्वास्थ्य के 23 हेल्थ इंडेक्स चेक किये। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और स्वास्थ्य विभाग और जन सामान्य को बधाई देते हुए कहा कि मिल द्वारा प्रदान की गई। इस हेल्थ एटीएम से क्षेत्र की गरीब जनता को लाभ होगा और जांचों में होने वाला व्यय को बचाया जा सकेगा।
ज्ञातव्य है कि एक अप्रैल 2014 मे भारत विश्व का पहला देश बना था, जहाँ अध्यादेश पारित करके कारपोरेट जगत को सीएसआर के लिए विधिसम्मत कर दिया। इस गतिविधि के द्वारा कार्पाेरेट जगत अपने भागी दारों के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विकास मे सहयोग करते हैं, गांधी जी के ट्रस्टीशिप का सिद्धांत इस योजना का मूल है ,उनका कहना था कि हम जो भी धन एकत्र करते हैं। उसके हम ट्रस्टी हैं न कि मालिक हमे उस धन को जनहित मे भी खर्च करना चाहिए।
ज्ञात हो चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष डी के शर्मा ने सीएचसी को एक हेल्थ एटीएम सौंपा है इससे मरीजों की 23 जांचे निःशुल्क होंगी। इस अवसर पर अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, प्रमोद कुमार, शरद सिंह, आनंद गुप्ता, अनिल शर्मा, महाप्रबंधक गन्ना संजीव राणा, प्रबंधक एचआर देवेन्द्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर नीतेश वर्मा, डॉक्टर रवि भार्गव, डॉ शिवम गुप्ता, डॉ सौरभ सिंह,राकेश मिश्रा, एके श्रीवास्तव एचईओ, राहुल बाजपेयी, रजनीश कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ आरपी मिश्रा, रामरूप, मुनेन्द्र कुमार, संदीप वर्मा, पंकज टंडन, पूजा यादव आदि उपस्थित थे।




