उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंडियन बैंक ने रोड शो कर जनमानस को किया जागरूक

सीतापुर।देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक द्वारा प्रातः काल एक रोड शो कर जनमानस को बैंक की नवीनतम योजनाओं एवं डिजिटल डिलीवरी चैनल्स के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। इस रोड शो का नेतृत्व बैंक के सीतापुर अंचल प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक विनीत बाजपेई ने किया।

रोड शो बैंक के अंचल कार्यालय सिविल लाइन सीतापुर से प्रारंभ होकर लालबाग चौराहे से होते हुए सीतापुर आंख अस्पताल से निकलकर अंचल कार्यालय वापस लौटा। इस दौरान जनमानस को बैंक की नवीनतम सावधि जमा योजना इंड शक्ति 555 दिन के बारे में भी बताया गया । इस सावधि जमा योजना पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है जिसका ब्याज दर 7% प्रतिवर्ष है।

लोगों में जनमानस में जमा संग्रहण की प्रवृत्ति को अपनाने एवं बैंक के डिजिटल उत्पादों से जुड़ने हेतु आग्रह किया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि बैंक के डिजिटल उत्पादों का प्रयोग कर आप अपनी बैंकिंग आवश्यकता ओं को घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं।
इस रोड शो मे मनीष गुरुंग सहायक महाप्रबंधक मुख्य शाखा, एस एच आई रिजवी, अमित कुमार पांडे, अनल कुमार, श्रीमती अंजलि सोनकर,मुख्य प्रबंधक आरके दास, अंजनी कुमार पांडे, देवेंद्र सिंह ब्रजेश कुमार, शशि ज्योति गुप्ता दिलीप कुमार लेखराज सिंह निवेदिता जोशी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Close