उत्तर प्रदेशलखनऊ

निर्दलीय प्रत्याशी ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का लगाया आरोप

महमूदाबाद/सीतापुर। सत्तापक्ष के दबाव में स्थानीय पुलिस प्रशासन पर निर्दल प्रत्याशी ने पक्षपात का आरोप लगाया है। नगर में जनसंपर्क के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग का आरोप भी लगाया गया है। आरोप है कि सत्तापक्ष की जनसभाओं को लगातार अनुमति दी गई जबकि अन्य प्रत्याशियों को एक भी जनसभा के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई।

निर्दल प्रत्याशी अतुल वर्मा द्वारा मंगलवार को घर-घर जनसंपर्क के लिए जिला पंचायत गेस्ट हाउस के निकट से अपने समर्थकों के साथ निकले तो रामकुंड चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोंक लिया गया। किसी तरह समर्थक आगे निकले तो पुरवार वैश्य धर्मशाला के पास पुलिस ने फिर रोंक लिया और हल्का प्रयोग करते हुए डंडे फटकार सभी को वहां से भगा दिया। अतुल वर्मा की इस दौरान कस्बा इंचार्ज से तीखी झड़प भी हुई।

अतुल वर्मा ने आरोप लगाया कि एक मई को रामकुंड चौराहे पर आयोजित होने वाली जनसभा सहित दो अन्य जनसभाओं की पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई और बाद में सत्तापक्ष के प्रत्याशी के इशारे पर अनुमति कैंसिल कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी अन्य प्रत्याशी को नगर में जनसभा या रैली करने की अनुमति नहीं दी गई जो लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में लोकत्रंत का गला घोंटा जा रहा है जिसका जनता चार मई होने वाले वाले चुनाव में बैलेट पर मोहर लगाकर करारा जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button
Close