उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोदी-योगी राज में, भाजपा के नौ साल बने बेमिसाल-रेखा अरूण वर्मा

मोदी-योगी राज में, भाजपा के नौ साल बने बेमिसाल-रेखा अरूण वर्मा
एमएलसी, सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री संग धौरहरा सांसद ने गिनाई नौ वर्षों की उपलब्धियां
महोली/सीतापुर। देश में नौ वर्षों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। जिसमें देश का चौमुखी विकास हुआ है। पहले देश में विपक्ष की सरकारों ने कुर्सी पर बैठकर भारत को समस्या ग्रस्तकर दिया था। पिछले 60 सालों में जो कार्य, विपक्ष की सरकारें नहीं कर पायीं। वह नरेंद्र मोदी ने बहुत कम समय में कर दिखाया। धारा 370 हटाकर, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया, वहीं कोरोना महामारी का जिक्रकर चार धाम यात्रा से सुविधाजनक पर्यटन की उपलब्धि बताई। सांसद ने कहा हमारा हर एक मंत्री, सांसद, विधायक सभी हर वक्त आपके साथ खड़े हैं। आप सभी ने 2014 में एक साधारण महिला को सफलतापूर्वक जिताकर लोकसभा में पहुंचाया। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया।

2024 में एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। यह बातें ब्लॉक के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन, गरीब कल्याण, 9 साल पूरे होने की उपलक्ष्य में व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम के तहत सांसद रेखा वर्मा ने कही। वहीं मुख्य अतिथि हरदोई जिले के एमएलसी अशोक अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा। नौ वर्ष के कार्यकाल में व्यापारियों के लिए मोदी सरकार ने एक टैक्स, जीएसटी का काम किया है और श्रेष्ठ भारत के रूप में पहचान दिलाई है। यूपी मैं योगी जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था के चलते बाहर के व्यापारियों का 34 लाख करोड़ का व्यापार उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है और व्यापारियों को एक व्यवस्थित प्लेटफार्म मिला है। एक वोट से सरकार गिरने का जिक्रकर जन धन खाते की पारदर्शिता की बात कही।

काशी के कारीडोर की बात कहकर नैमिषारण्य के लिए तीर्थ विकास परिषद की घोषणा बतायी। संचालन कर रहे व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक मनोज मिश्र ने सांसद रेखा वर्मा के द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कराया और सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नैमिष रत्न तिवारी मिथिलेश यादव, विश्राम सागर राठौर, तरुण शुक्ला, अवधेश वर्मा, महेश अग्रवाल, मनमोहन अवस्थी, अशोक बाजपेई, राहुल मिश्रा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके उपरांत सांसद मूढ़ाहूसा में चल रहे श्रीराधा कृष्ण रासलीला में आरती की व कार्यकर्ताओं का सम्बोधित किया। जिसके बाद बगचन गांव में बागेश्वरधाम मंदिर में पूजन अर्चन कर केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर टिफिन बैठक में शामिल र्हुइं तथा कार्यकर्ताओं के साथ में भोजन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दिप्ती भाद्धाज मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, अतुल मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहीद के परिजन को किया सम्मान
महोली (सीतापुर)। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा देर शाम महोली पहुंच कर शहीद मनोज यादव के आवास पर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
Close