उत्तर प्रदेश

अपहरण केस: हरौनी पुलिस ने 36 घंटे में ही किया खुलासा

  • बच्ची का अपहरण का प्रयास करने वाले को किया गिरफ्तार
  • नाबालिग होने के चलते भेजा बाल सुधार गृह

 

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में लतीफ नगर में दिनदहाड़े एक स्कूली बच्ची का अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपी को सोमवार को हरौनी चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ लतीफ नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के नाबालिक होने के कारण पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।घटना के महज 36 घंटे के अंदर ही पुलिस के द्वारा खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं।

गौरतलब है कि बंथरा क्षेत्र में लतीफ नगर में शनिवार दोपहर एक बच्ची का अपहरण होने से हड़कंप मच गया था। वह तो ग्रामीणों की सक्रियता के चलते बच्ची की जान बच गई और अपहरणकर्ता अपनी कोशिश में नाकाम हो गया था। आपको बता दें कि लतीफ नगर निवासी मोहम्मद आसिफ कि जो पेशे से मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं वह अपनी 7 वर्षीय पुत्री सोएबा बानो को सुबह कस्बे में स्थित अर्जुन मेमोरियल विद्या मंदिर में पढ़ने के लिए छोड़कर आए थे और अपने काम धंधे पर लग गए, इसी बीच दोपहर करीब 11 बजे उनके नंबर पर एक फोन आया और फोन पर उनसे 5 लाख रुपए फिरौती देकर बच्ची को सकुशल ले जाने की बात कही गई थी।

जिस पर उनके होश उड़ गए उन्होंने जब बच्ची की बात पूछी तो दूसरी तरफ से बच्ची से बात करा दी गई जिसके बाद हैरान-परेशान पिता ने फौरन ही पुलिस को सूचना देने के साथ तमाम ग्रामीणों को लेकर फोन पर बताए गए स्थान की ओर गए जो कि गांव से करीब ही स्थित एक बाग थी जहां पर अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर मौजूद थे। जब उन्होंने तमाम ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखा तो घबरा कर बच्ची को व अपने कुछ कपड़े वहीं पर छोड़ कर भाग निकले। जिसके बाद बंथरा थाने की पुलिस ने पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने अपहरणकर्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा कर जांच पड़ताल शुरू की।

सोमवार को पुलिस को अपहरणकर्ता की लोकेशन लतीफ नगर चौराहे की मिली जिस पर हरौनी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा के मुताबिक आरोपी ने घटना रूपये की जरूरत के लिए की थी!

Related Articles

Back to top button
Close