उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विदाई समारोह में हरौनी चौकी इंचार्ज को कोतवाल समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने दी विदाई

विदाई समारोह में हरौनी चौकी इंचार्ज को कोतवाल समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने दी विदाई

सभी ने की चौकी इंचार्ज के कार्यकाल सराहना

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। थाना क्षेत्र बन्थरा की हरौनी पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र सिंह का स्थानांतरण प्रयागराज होने के बाद हरौनी चौकी पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

हारौनी क्षेत्र के ग्राम प्रधान व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियो ने आकर चौकी इंचार्ज को विदाई दी। विदाई देते समय लोग काफी भावुक थे प्रधान प्रतिनिधि रहीम नगर पड़ियाना गोविन्द प्रताप शुक्ला ने कहा कि चौकी इंचार्ज का कार्यकाल काफी सराहनीय योग्य रहा। उन्होंने जनता का सम्मान के साथ उनकी शिकायतों का निस्तारण किया और वह भी किसी बगैर भेदभाव के उन्होंने कार्य किया। आज उनके स्थानांतरण से सभी को काफी दुख हुआ है।

विदाई समारोह में बन्थरा कोतवाल हेमंत कुमार राघव व अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अपने चौकी इंचार्ज के कार्यो की सराहना की। इस विदाई समारोह में भाजपा नेता विरेंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, अनिकेत सिंह प्रधान प्रतिनिधि हरौनी समर सेन शेरा मंडल अध्यक्ष शिव बख्श सिंह, नवीन तिवारी, पूर्व प्रधान प्यारे लाल संजय सिंह, संदीप कुमार रावत सहित सैकड़ों लोगों ने अपने चौकी इंचार्ज को विदाई देकर रवाना किया।

Related Articles

Back to top button
Close