उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हरौनी में आयोजित हुआ बाबा नीमकरौली महाराज का विशाल भंडारा

हरौनी में आयोजित हुआ बाबा नीमकरौली महाराज का विशाल भंडारा

प्रसाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। जेष्ठ मास के शनिवार पर बन्थरा के हरौनी बाजार में तिवारी जनरल स्टोर के प्रोपराइटर व पत्रकार राहुल तिवारी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन के अथक प्रयासों से बाबा नीमकरौली महाराज व हनुमान जी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि पहले भंडारा मंगलवार को कराने की तैयारी थी पर मंगलवार को भंडारे की क्षेत्र में अधिकता रहती है इसीलिए यह आयोजन शनिवार को करने का फैसला लिया।

उन्होंने बताया कि भंडारे में पूड़ी सब्जी बूंदी व चने के प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चले इस भंडारे में हरौनी गाँव की बच्चा लाल दीदी, विनय सिंह विरेंद्र रावत ( विरेंद्र ज्वैलर्स) का भी अहम योगदान रहा। राहुल तिवारी ने कहा कि बाबा नीमकरौली महाराज का आशीर्वाद मिलता रहेगा तो यह भंडारा हर वर्ष व कैंची धाम में भी करवाया जायेगा।

विशाल भंडारे में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सेवा निवृत्ति इंजीनियर शिव कुमार सिंह चौहान, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह पिंकू भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा चन्दर सिंह राठौर, राष्ट्रीय सपूर्व प्रधान संतोष सिंह, गिरीश तिवारी हाईकोर्ट के अधिवक्ता बच्चा बाजपेयी, भाजपा नेता मनोज सिंह पूर्व प्रधान बन्थरा संजय सिंह,सपा नेता जगनायक सिंह, लवी सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, पूर्व प्रधान पति कमल शुक्ला,पत्रकार अरविंद सिंह चौहान,कृष्णा सिंह,चौकी इंचार्ज हरौनी मानवेन्द्र सिंह, पत्रकार मोनू सिंह,समेत सैकड़ों की संख्या में कई गांवों के लोगों ने पहुंच कर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button
Close