उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्पीड़ित सहारा निवेशक आज मनायेंगे काला दिवस

सीतापुर। संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के देश ब्यापी आवाहन पर जिले के उत्पीड़ित सहारा जमाकर्ता/कार्यकर्ताओं द्वारा सुब्रत राय सहारा के जन्म दिवस को काला दिवस के रूप में मनाये जाने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक विकास भवन धरना स्थल हाथ में काली पट्टी बांध कर काला दिवस के रूप में मनायेंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए आज सिटी मजिस्ट्रेट से स्वीकृत लेने आये आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने देते हुए बताया कि जनपद सीतापुर में लगभग एक लाख लोगों का करोड़ों रुपए सुब्रत राय सहारा की विभिन्न कम्पनियों में फंसा हुआ है तथा भुगतान नहीं कर रहे। सभी जमाकर्ता परेशान पीड़ित हैं। केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की घोषणा हुये लगभग तीन माह ब्यतीत होने वाले हैं परंतु अभी तक भुगतान कैसे होगा नौ माह में कैसे पूरा होगा। रियल एस्टेट हाउसिंग इन्वेस्टमेंट क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट वालों को भुगतान कैसे मिलेगा। कोई गाईड लाईन नहीं बन सकीं है। जिससे सभी कम्पनियों के निवेशक परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button
Close