उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लेखपाल के संरक्षण में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा

सिधौली/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम जल्लाबाद में ग्राम समाज की बंजर, खलिहान, परती व चकमार्ग की भूमियों पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल कब्जेदारों के साथ मिले हुए हैं और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

ग्राम जल्लाबाद निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम जल्लाबाद में गाटा संख्या-01, 43, 731, 176, 501, 823, 824 बंजर, खलिहान, परती और चकमार्ग के तौर पर दर्ज हैं। कई लोगों ने इन भूखण्डों पर कब्जा कर रखा है परन्तु जब भी शिकायत की जाती है, क्षेत्रीय लेखपाल मनमानी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण दिखा देते हैं। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त प्रकरण में किसी अन्य लेखपाल से भूमिखण्डों की पैमाइश करवाकर समुचित कार्रवाई की जाये।

Related Articles

Back to top button
Close