Uncategorized
गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान

मोहम्मदी । मोहम्मदी नगर के समाजसेवी व कवि गोविन्द गुप्ता को कल पुवायां शाहजहांपुर में देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में स्व रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया श्री गुप्ता ने सामाजिक जीवन व काव्य ,सहित्य के छेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है जिससे जनपद के नाम को विश्व भर में पहुंचाया है ,पुवायां के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला जी।
पूर्व विधायक व सुधीर गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन बरिष्ठ कबि बिजय तन्हा के संयोजन में हुआ बड़ी संख्या में स्थानीय साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया और उत्साहित करते रहे, श्री गुप्ता को सभी साथियो व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।
सन्तोष मिश्रा




