उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

ग्लूकोमा जागरूकता रैली आयोजित

ग्लूकोमा जागरूकता रैली आयोजित
सीतापुर। सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा ग्लूकोमा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रिगेडियर डा विनोद कुमार बरनवाल, क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान प्रोफेसर कर्नल डा यशवीर सिंह सिरोही एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक ने हरी झंडी दिखा कर किया।

रैली का उद्देश्य आम जनमानस को ग्लूकोमा के प्रति जागरूक करना रहा। प्रतिवर्ष लाखों लोग ग्लूकोमा के कारण दृष्टिस्थयी रूप से खो देते है। सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार यदि समय-समय पर नेत्रों की जांच करायी जाए तो निश्चित रूप से ग्लूकोमा से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह को ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह मनाते हुए ग्लूकोमा जांच हेतु निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। रैली में सीतापुर आंख अस्पताल के उच्चाधिकारियों, चिकित्सकों समेत विद्यार्थियों एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। रैली में एनसीसी के विद्यार्थियों ने भी चढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
Close