उत्तर प्रदेशलखनऊ

गैंगस्टर अभियुक्त की तीन करोड़ पचास लाख की बेनामी आवासीय जमीन की गयी जब्त

सीतापुर। पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई और गैंगस्टर अपराधियों के संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के क्रम में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर और भू माफिया मुजीब अहमद की बेनामी संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में आवासीय प्लाट के लिए खरीदी गई भूमि को जप्त करते हुए राजस्व में निहित कर दिया है। पुलिस द्वारा जब्तीकरण की गई जमीन की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर और भूमाफिया मुजीब अहमद की अब तक तकरीबन 1 अरब से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है। मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां के मोहल्ला बटसगंज निवासी भू माफिया और गैंगस्टर मुजीब अहमद एक संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग और गैंग के सदस्यों के माध्यम से अपराध करके अपराध से अर्जित धन से अकूत संपत्ति बनाई हुई थी। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर मुजीब अहमद के सह अभियुक्त सत्य प्रकाश के नाम पर मुजीब अहमद ने शहर के मिरदही टोला में एक जमीन को खरीद कर बेनामी संपत्ति के रूप में डाल दिया था।

पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में रविवार को पुलिस ने मुनादी कराकर तकरीबन चार करोड़ की जमीन को राजस्व में निहित करा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर मुजीब अहमद ने अपने सहयोगी सत्य प्रकाश के नाम यह जमीन खरीद कर डाली थी,जिसे अब जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के क्रम में गैंगस्टर मुजीब अहमद की अब तक कुल 1 अरब से अधिक की संपत्ति को जप्त कर राजस्व में निहित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close