शार्ट सर्किट से फल की दुकान में लगी आग, जले हजारों रूपयों के फल, आग की आगोश में मवेशी सहित चार घर राख

शार्ट सर्किट से फल की दुकान में लगी आग, जले हजारों रूपयों के फल
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में फल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी। भीषण आग में दुकान में रखे तकरीबन 50 हजार रुपये से अधिक रुपयो के रखे फल जलकर खाक हो गए। दुकान के अंदर मौजूद फलों के गट्टे और लकड़ी की पेटियों के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान स्वामी ने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई।
मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का है। यहां के मजाशाह चौराहे के पास शेख टोला निवासी शानू की मजा शाह चौराहे पर एक फल विक्रेता की दुकान स्थित थी। आज जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था वो अचानक दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। दुकाम ने अंदर फलों के कागजो के गड्ढे और लकड़ी की पेटियां होने से आग विकराल हो गयी और पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखे पूरे सामान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। दुकान स्वामी के मुताबिक, दुकान में रखा तकरीबन 50 हजार रुपये से अधिक का माल जलकर खाक हो गया है।
आग की आगोश में मवेशी सहित चार घर राख
सकरन/सीतापुर। अज्ञात कारण से लगी आग से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गयी। एक मवेशी सहित लाखों की खाद्य सामग्री जलकर राख हो गयी। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदार पुरवा में करीब दो बजे एक घर में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए चार घरों को अपनी आगोश में ले लिया। श्री केशन, राम प्रसाद, छोटे लाल, गजोधर के घर जलकर हुए राख। आग की चपेट में आने से छोटेलाल के गोवंश की झुलस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चार लोगों के घरों में लगी आग से करीब तीन लाख के नुकसान का अनुमान है। मौके पर पहुँची सकरन पुलिस ने अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया




