उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विपरीत मौसम होने पर अपनी फसलों का बीमा करवाकर होने वाले जोखिम को कम कर सकते हैं किसान:जिला कृषि अधिकारी

सरोजनीनगर में 150 किसानों को नि:शुल्क वितरित किया गया उरद मिनी किट

राहुल तिवारी

लखनऊ। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरोजनीनगर के राजकीय कृषि भंडार पर कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को 150 किसानों को नि:शुल्क उर्द मिनी किट का वितरण किया गया।

सरोजनीनगर ब्लॉक के अमांवा भदोही, मवई पडियाना, रामदासपुर, पिपरसंड माती, खटोला, मेमौरा, मकदूमपुर कैंथी, मीरानपुर पिनवट, भटगांव, लतीफ नगर अन्दपुर देव सहित दर्जनों गांवों के किसानों को जिला कृषि अधिकारी लखनऊ तेजबहादुर सिंह व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा निगम के सलाहकार सुरेश राजपूत की उपस्थिति में बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौजूद किसानों को बताया गया कि विपरीत मौसम होने पर किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर होने वाले जोखिम को कम कर सकते हैं।

सुरेश राजपूत ने सम समायिक फसलों के विषय में किसानों से विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि सरोजनीनगर त्रिभुवन राय, अमित शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, पवन कुमार अवनीश वर्मा, राजेश सिंह, राम प्रकाश, मुकेश राजपूत व आलोक त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close