उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहली बार मतदान का अनुभव, पढ़िए इनकी जुबानी

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। लखनऊ में भारत सामान्य निर्वाचन के मतदान मे सोमवार को डाले जाने वोट मे बादे खेड़ा निवासी अमितेश की पुत्री साक्षी वर्मा एवं हरौनी निवासी शोभा रावत ने बीस मई को अपने बूथ पर पहली बार वोट डाला। जिसके चलते पहली बार अपने वोट का मताधिकार किया इन लोगों ने अपना मतदान राष्ट्र हित के नाम पर किया|


सरोजनी नगर के पुरही गाँव मे सुबह से लगभग दो घंटे तक वोटिंग बंद रही। यही के निवासी मुन्नी लाल रावत सहित गाँव के तमाम लोगो ने भाजपा का विरोध किया। इसी चुनाव के दौरान पुरही गाँव मे रेलवे लाइन के पास बन रही अंडर पास को लेकर जमकर विरोध हुआ।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी निवासी अतुल सिंह माखन के पुरही गाँव पहुँचने पर दूसरी जगह लगाया गया बस्ता। इस पर बी डी सी सदस्य द्वारा समझाने के बाद दस बजे से शुरू हुआ मतदान।

Related Articles

Back to top button
Close