उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनलखनऊसमग्र समाचार

शार्ट सर्किट के चलते बाइक में लगी आग

आग की चपेट में आकर बाइक सवार झुलसा

महमूदाबाद/सीतापुर। थाना क्षेत्र में चलती बाइक में अचानक आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चलती बाइक में आग लगने से उस पर सवार बाइक चालक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है।

यहां के तेतारपुर निवासी विनय कुमार पुत्र धनपाल बीती शुक्रवार की देर रात हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, विनय अपने मामा के घर से वापस अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर कासा मोड़ के निकट अचानक ही बाइक में आग लग गयी। आग लगते पेट्रोल की वजह से बाइक धू-धू कर जलने लगी और बाइक सवार विनय को बाइक से भागने तक का मौका नही मिला सका और वह भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलुस गया। स्थानीय लोगो के मुताबिक,बाइक सवार विनय ने आग से छुटकारा पाने के लिए हरी झाड़ियों के सहारा लिया उससे अपनी आग बुझाई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक 80 फ़ीसदी तक जल चुका है और उसकी हालत बेहद गंभीर है। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि बाइक में आग लगने का कारण संभवत शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close