दो पक्षो में जमकर चले लाठी डण्डे, कई घायल

गोंदलामऊ/सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ के मजरा शंकरपुर में हिस्ट्रीशीटर के साले व पिता ने जमकर लाठी-डंडे और बांका बरसाए। पुलिस की लापरवाही के कारण मामूली से विवाद ने ले बड़ा रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में राम सिंह पुत्र रामसेवक के द्वारा 12 अप्रैल को रामगढ़ चौकी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें नाली और पनारे का विवाद दर्शाया था पुलिस काम को रुकवा गई थी लेकिन विपक्षी सुरेंद्र पुत्र मैकू द्वारा पुलिस से सांठगांठ के चलते दोबारा पुलिस कार्य देखने के लिए नहीं आई सुरेंद्र द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा थंा।
मंगलवार जब पुनः कार्य चालू हुआ तब राम सिंह के चाचा विपत पुत्र भरोसे काम रोकने के लिए कहा तब राजपति पत्नी सुरेंद्र ने विपत के ईटा मार दी, जिसको लेकर राम सिंह के परिवार ने मना किया। सुरेंद्र के परिवारी जन पहले से ही बांका वा लाठी-डंडे लेकर मुस्तैद थे। सुरेंद्र का साला रामखेलावन हिस्ट्रीशीटर है। रामखेलावन के पिता सोबरन भी लाठी-डंडों से राम सिंह व उसके परिवार पर हमला बोल दिया, जिसमें एक जिसमें एक बांका दीपक की पत्नी सुशीला के लग गया जो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ भेजा गया। राम सिंह की तरफ से सुरेंद्र पुत्र मैकू, राजपति पत्नी सुरेंद्र, नीलम, नीलू, विवेक पुत्र पुत्री सुरेंद्र, सोबरन आदि पर मारपीट का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया है। पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाने की बात की जा रही है।




