उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डीएम ने की नगर निकाय मासिक बैठक

सीतापुर। नगर निकायों की मासिक समीक्षा रिपोर्ट की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आहूत की गयी। बैठक की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कार्मिकों के प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप एवं नियमानुसार ही मृतक आश्रितों में भर्ती की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को नैमिष में कर-करेत्तर में वसूली ठीक न होने के कारण सुधार लाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी जमीन चिन्हित करते हुये पार्किंग स्थल बनाते हुये उसे जल्द से जल्द संचालित करें। उन्होंने लीज पर ली गयी दुकानों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि उन दुकानों से मानक के अनुरूप वसूली की जाये। उन्होंने अवैध होर्डिंग की जानकारी लेते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जिन लोगों की अवैध हार्डिंग लगी हो, उनको नोटिस जारी करते हुये उसको हटवाया जाये। उन्होंने कहा कि जिन नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार हुआ है वहां पर जमीन चिन्हित करते हुये कार्यदायी संस्था को जमीन हैण्डओवर कर दी जाये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी जमीन का उपयोग प्रशासन को अवगत कराते हुये ही किया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, सभी अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधिक सेवा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बिसवां/सीतापुर। तहसील बिसवां के ग्राम सालपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज एवं सचिव डीएलएसए के निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर जागरूक करने के लिए तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिविल जज जूनियर डिवीजन रजत शुक्ल की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि आज के ही दिन सन् 1949 में हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ और जिसे अंगीकृत, आत्मार्पित और अधिनियमित किया गया। प्राधिकरण के सचिव तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिह ने संविधान दिवस पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल नीलेश कुमार यादव ने किया। इस दौरान तहसीलदार के पेशकार भूपेश सिंह, लेखपाल बलराम राणा, संदीप यादव, प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र मिश्र, ग्रामीण श्याम किशोर, श्याम सुंदर, ज्ञान, नंदकिशोर बाजपेयी, संदीप दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close