उत्तर प्रदेशलखनऊ

कान्हा पशु आश्रय केन्द्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

  • व्यवस्था चाक चौबंद होने पर जताई खुशी

बांदा। नगर पंचायत तिंदवारी अंतर्गत स्थित कान्हा पशु आश्रय केंद्र का जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल पर 220 गौवंश संरक्षित पाये गए जिसमें 123 गाय 97 बछड़े मौके में पाए गए तथा 478 कुंतल भूसा भी पाया गया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिंदवारी राम बदन को निर्देशित किया कि चूनी-चोकर, भूसा, नमक इत्यादि खाने में गोवंश को बराबर दिया जाए। जिलाधिकारी ने लगभग 150 बोरों से निर्मित झूल से गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए उड़ाया तथा गुड़ खिलाया। निरीक्षण के समय उपस्थित चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी सहित पशु अधिकारी नंदलाल कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी तिंदवारी अमित यादव तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा गौ संरक्षण हेतु चलाए जा रहे अभियान से जनपदवासियों और गौ सेवकों में खुशी का माहौल है।

बांदा से
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close