उत्तर प्रदेशवाराणसी

आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश-

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बृहस्पतिवार को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूलों की टूटी चहारदीवारी और खिड़कियों की मरम्मत कराने को कहा।

डीएम व एसपी ने ग्राम पंचायत सचिवालय मोइनुद्दीनपुर बिलरियागंज के दो बूथों, कंपोजिट विद्यालय इंग्लिश मीडियम खालिसपुर बिलरियागंज के तीन बूथों, प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल नसीरपुर बिलरियागंज के तीन बूथ, प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर क्षेत्र पंचायत अजमतगढ़ के चार बूथ एवं सगड़ी तहसील के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, पीने योग्य स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सभी कमरों में समुचित लाइट की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कहा कि स्कूलों की टूटी-फूटी दीवार एवं खिड़कियों की जाली को चेक कर सही करा लिया जाए। मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार समुचित व्यवस्था कराई जाए। मतगणना में किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाये , इसके लिए आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग एवं जाली आदि लगाकर समुचित सुरक्षा व्यवस्था कराएं। इस अवसर उप जिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close