कैंप लगाकर ईओ ने सुनीं समस्याएं, मण्डल अध्यक्ष का सहयोग करने पर जिला कमेटी भंग

मण्डल अध्यक्ष का सहयोग करने पर जिला कमेटी भंग
प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यवाही, द्विस्तरीय कमेटी करेगी जांच
सीतापुर। अनुशासनहीनता/संघ की धनराशि में गबन के आरोप में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मण्डल अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित को संगठन से पूर्व में बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद से जिला ईकाई मण्डल अध्यक्ष की पैरवी लगातार प्रदेश सगंठन से कर रही थी और उनका सहयोग कर रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने तत्काल प्रभाव से जिला संगठन ईकाई को भंग कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच के लिए द्विस्तरीय कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए है। जिसमें मनीष रस्तोगी जिला संयोजक/अध्यक्ष व आराध्य शुक्ला सहसंयोजक/जिला महामंत्री को नामित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी को जल्द जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए है तथा अधिवेशन कर चुनाव कराने का निर्देश दिया है।
कैंप लगाकर ईओ ने सुनीं समस्याएं
सीतापुर। शुक्रवार को डीएम के आदेश पर मोहल्ला तीर्थ वार्ड संख्या 4 में कैंप लगाकर अधिशासी अधिकारी द्वारा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई और कैंप का निरीक्षण भी किया गया। इसमें स्ट्रीट लाइट साफ-सफाई की समस्याओं को मौके पर उनका निस्तारण भी कराया गया तथा हाउस टैक्स वसूली भी की गई एवं सूखा एवं गीले कचरे के निस्तारण के लिए हरे और नीले डस्टबिन बांटे गए और लोगों को कूडा अलग अलग करने के लिए प्रेरित किया गया। नगर पंचायत कर्मचारी विनोद कुमार, अतुल कुमार, अहिबरन लाल, सुयश श्रीवास्तव, मोहम्मद आसिफ एवं जलकल मिस्त्री, बिजली मिस्त्री एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।




