डिप्टी सीएम के आगमन के लिए देर रात तक चलीं तैयारियां

डिप्टी सीएम के आगमन के लिए देर रात तक चलीं तैयारियां
महमूदाबाद/सीतापुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के महमूदाबाद ब्लाक के रामद्वारी द्वितीय में आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल पंचायत भवन परिसर में टेंट लगाया जा रहा है। बेरिकेटिंग किये जाने के साथ कुर्सियां और सोफा बिछाए जाने का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है।
महमूदाबाद-सेमरी मार्ग पर नूरपुर पुल से सिहारुखेड़ा पुल होकर रामद्वारी गांव तक मार्ग सफाई में करीब एक सैकड़ा सफाईकर्मी लगाए गए हैं। आसपास नगर पालिका की जेसीबी व एक अन्य जेसीबी की मदद से झाड़ियों की साफ-सफाई कराई जा रही है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को सुबह 11 बजे महमूदाबाद ब्लाक के रामद्वारी द्वितीय में बने पंचायत भवन, आदर्श मॉडल तालाब, लेवांगी देवी व संकटा देवी मंदिर का लोकार्पण तथा मनरेगा पार्क का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत बघाइन में पंचायत भवन, रसूलाबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवनाथ सिंह अमृत सरोवर, कुंजड़ा में सुंदर लाल बहुगुणा अमृत उद्यान व मेजर ध्यानचंद स्मृति क्रीड़ा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद यहां आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनेंगे।




