नियमों को दरकिनार कर बन्थरा के हरौनी चौकी इंचार्ज के सह पर लगी पटाखों की दुकानें
हरौनी चौकी में सुविधा शुल्क जमा करने के बाद लगी पटाखों की दुकानें
राहुल तिवारी
लखनऊ। पटाखों की बिक्री को लेकर प्रशासन व कोर्ट के द्वारा तय गाइडलाइन की बात की जाए तो उसमें साफ निर्देश हैं कि पटाखों की थोक व फुटकर बिक्री किसी भी सार्वजनिक य भीड़भाड़ वाले य घनी आबादी वाले इलाकों में नही की जाएगी इसके लिए प्रशासन जगह चिन्हित करेगा और वहीं पर पटाखा बाजार लगेगा। यही नही उक्त स्थल पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अग्नि शमन यंत्र और अन्य उपाय की व्यवस्था भी स्वयं करनी होगी ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए।
लगता है जिन पर इस आदेश के पालन कराने की जिम्मेदारी है वे ही सुविधा शुल्क लेकर जानकर अनदेखी कर जगह जगह पटाखे बिकवा रहे इन्हें यह भी डर नही है कि अगर कोई घटना घट गई बड़ी जनधन हानि हो सकती है। क्षेत्र में कई जगह नियमो की धज्जियां उड़ा कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में खुलेआम पटाखों की बिक्री कर लोगो की जान को खतरे में डाला जा रहा है। और पुलिस ने पैसों के चक्कर मे अपनी आँखें मूंद रखी हैं।
इस मामले में लगता है हरौनी पहले नंबर पर है थाना क्षेत्र बन्थरा की चौकी हरौनी पुलिस की सह पर हरौनी कस्बे में बनी मोहान मार्ग पर काफी संख्या में पटाखों की दुकानें सजी हैं सूत्रों की माने तो चौकी पुलिस सुविधा शुल्क लेकर इन दुकानों को सजाने की बाकायदा परमिशन दे रही है। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक पटाखा व्यवसाई से चौकी को ₹500 दिया गया है। यहां अग्निशमन की भी कोई व्यवस्था नही है। अब ऐसे में अगर यहां कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?
*क्या कहते हैं बंथरा थाना प्रभारी*
इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी बन्थरा धनंजय सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि खुले में और बगैर लाइसेंस के कोई दुकान नहीं लगेगी अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी।