ददुआ फाउंडेशन ने 100 जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल

ददुआ फाउंडेशन ने 100 जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरौनी बाजार स्थित ददुआ कॉम्प्लेक्स पर समाजसेवी ददुआ फाउंडेशन के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व संगठन के सचिव अतुल कुमार सिंह माखन व अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सिंह चौहान द्वारा 100 से अधिक जरूरत मंदो को कम्बल वितरण, 10 से अधिक प्रतिभा वान युवाओं को साल , सर्टिफिकेट व ट्रॉफी वितरण व आम जनमानस के लिए तहरी भोज का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि संस्था का उद्देश्य युवाओं की मदद करना तथा जरूरत मंदो तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाना है ।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों के साथ भरी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे ।
अतुल सिंह माखन ने सभी को उचित सम्मान व स्नेह देकर सभी का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर एवडोकेट आलोक सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश सिंह, अनुराग तिवारी, ऋषि पांडे, राहुल सिंह , अंशु सिंह, वीरेंद्र रावत सहित सरोजिनी के बहुत से सम्मानित जन उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए संस्था के कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई ।




