सर्वे भी हुआ, जगह भी चिन्हित हुई पर पानी की टंकी लगवा दी दूसरे गांव में

सर्वे भी हुआ, जगह भी चिन्हित हुई पर पानी की टंकी लगवा दी दूसरे गांव में
सरोजनी नगर विकास खंड में साहिजनपुर गांव की स्वीकृत पानी की टंकी भी रामदासपुर गांव में लगवाए जाने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वजल धारा योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाने की योजना के तहत गांव गांव में पानी की टंकी लगवाई जा रही है। लेकिन राजधानी में इसमें भी घालमेल हो रहा है। ऐसा ही मामला सरोजनीनगर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम रामदासपुर में सामने आया है जहां दूसरे ग्रामसभा की भी पानी की टंकी उसी गाँव में लगाई जा रही है। जबकि रामदासपुर ग्रामसभा से सहिजनपुर गाँव की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। जिससे पाइप लाइन काफी लम्बी बिछेगी और सरकार को राजस्व की भी हानि होगी।
ऐसा नहीं है कि ग्राम सभा सहिजनपुर गाँव में ग्राम समाज की जमीन नही है। यही नही सहिंजनपुर गांव में पानी की टंकी के लिए सर्वे होकर जगह भी चिन्हित की जा चुकी थी। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते सहिजनपुर गाँव की टंकी भी रामदासपुर गाँव में लगाई जा रही है। जबकि सहिजनपुर गाँव एक बढ़ी आबादी का गाँव है और यहाँ की संख्या भी लगभग 4 से 5 हजार है जबकि रामदासपुर गाँव की आबादी मात्र लगभग 1 हजार ही है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दोनों टंकी रामदासपुर गाँव में लग जायेगी तो हमारे गाँव का वाटर लेवल घट जायेगा और भविष्य में जल संकट की भारी समस्या उतपन्न हो जायेगी। जिसको लेकर रामदासपुर गाँव के ग्रामीणों में खासी नाराजगी है वही सहिजनपुर गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि जब उनके गाँव में तमाम जगह ग्राम समाज की है तो आखिर किसकी सह पर रामदासपुर गाँव में हमारे गाँव की टंकी लग रही है। जिससे प्रधान के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग से शिकायत की तो उन्होंने दिखवा लेने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।




